इंदौर कॉपिस्ट की बैठक संपन्न कांफीडरेशन ऑफ एमपी फ़ॉर इंडस्ट्री सर्विस एंड ट्रेड द्वारा गुरुवार को कॉम्पिस्ट की आवश्यक बैठक इन्दोर रेसीडेंसी में आयोजित की गई,,इस बैठक संभाग भर के 30 से ज्यादा व्यापारिक संघठनो के प्रतिनिधि मौजूद थे बैठक को कॉम्पिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गोयल जी ने संबोधित किया रेसीडेंसी कोठी में आयोजित इस बैठक में व्यापार आ रही मंदी प्लास्टिक बैन से व्यवहारिक एवं हानिरहित प्लास्टिक से प्रतिबंध हटाने,नई व्यापार नीति पर चर्चा की गई,मुख्य रूप से इन्दोर कांग्रेस उद्योग व्यपार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शैलेष गर्ग जी , प्रेम वेद जी,अभिषेक जैन,जावेद भाई, मनीष रामनानी,जाहिद भाई,विकास बेताला जी संदीप गोयल सहित 100 से अधिक लोग मौजूद रहे ।
व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि श्री गोविंद जी गोयल से व्यापार की मंदी है संपर्क किया